कंपनी अधिनियम Companies Act (Companies Act Section-99 in Hindi) के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। कंपनी अधिनियम की धारा 99 के अनुसार यदि धारा 96 या धारा 97 या धारा 98 के अनुसार कंपनी का अधिवेशन आयोजित करने में या अधिकरण के किन्हीं निदेशों का अनुपालन करने में कोई व्यतिक्रम किया जाएगा। तो कंपनी और कंपनी का प्रत्येक ऐसा अधिकारी, जो व्यतिक्रम करता है, ऐसे जुर्माने से, जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा, जिसे Companies Act Section-99 के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है।
IMPORTANT HIGHLIGHT
कंपनी अधिनियम की धारा 99 (Companies Act Section-99) का विवरण
कंपनी अधिनियम की धारा 99 Companies Act Section-99 के अनुसार यदि धारा 96 या धारा 97 या धारा 98 के अनुसार कंपनी का अधिवेशन आयोजित करने में या अधिकरण के किन्हीं निदेशों का अनुपालन करने में कोई व्यतिक्रम किया जाएगा। तो कंपनी और कंपनी का प्रत्येक ऐसा अधिकारी, जो व्यतिक्रम करता है, ऐसे जुर्माने से, जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा।
कंपनी अधिनियम की धारा 99 (Companies Act Section-99 in Hindi)
धारा 96 से धारा 98 के उपबंधों के अनुपालन मे व्यतिक्रम के लिये दंड-
यदि धारा 96 या धारा 97 या धारा 98 के अनुसार कंपनी का अधिवेशन आयोजित करने में या अधिकरण के किन्हीं निदेशों का अनुपालन करने में कोई व्यतिक्रम किया जाएगा। तो कंपनी और कंपनी का प्रत्येक ऐसा अधिकारी, जो व्यतिक्रम करता है, ऐसे जुर्माने से, जो एक लाख रुपए तक का हो सकेगा और व्यतिक्रम जारी रहने की दशा में, ऐसे और जुर्माने से, जो ऐसे प्रत्येक दिन के लिए, जिसके दौरान ऐसा व्यतिक्रम जारी रहता है, पांच हजार रुपए तक का हो सकेगा, दंडनीय होगा।
Companies Act Section-99 (Company Act Section-99 in English)
Punishment for default in complying with provisions of sections 96 to 98–
If any default is made in holding a meeting of the company in accordance with section 96 or section 97 or section 98 or in complying with any directions of the Tribunal, the company and every officer of the company who is in default shall be punishable with fine which may extend to one lakh rupees and in the case of a continuing default, with a further fine which may extend to five thousand rupees for every day during which such default continues.
हमारा प्रयास कंपनी अधिनियम (Companies Act Section) की धारा 99 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते है।