fbpx

आईपीसी की धारा 171B | रिश्वत | IPC Section- 171B in hindi | Bribery.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 171B के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 171B? साथ ही हम आपको IPC की धारा 171B के अंतर्गत परिभाषा इत्यादि की जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 171B का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 171B के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। वैसे तो हम सभी जानते हैं चुनाव के समय जो व्यक्ति चुनाव में भाग लेने के उद्देश्य से नामांकन कराते है, यदि वह किसी ऐसे व्यक्ति को इस उद्देश्य से परितोषण देता है कि वह उस व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को किसी निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करे या किसी व्यक्ति को इसलिए इनाम दे कि उसने ऐसे अधिकार का प्रयोग किया है, तो वह रिश्वत का अपराध करता है। यह धारा 171B निर्वाचन में भाग लेने वाले व्यक्ति द्वारा रिश्वत देने को परिभाषित करती है। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171B इसी विषय के बारे में बतलाती है।

आईपीसी की धारा 171B के अनुसार-

रिश्वत –

(1) जो कोई
(i) किसी व्यक्ति को इस उद्देश्य से परितोषण देता है कि वह उस व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को किसी निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करे या किसी व्यक्ति को इसलिए इनाम दे कि उसने ऐसे अधिकार का प्रयोग किया है, अथवा
(ii) स्वयं अपने लिए या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कोई परितोषण ऐसे किसी अधिकार को प्रयोग में लाने के लिए या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसे किसी अधिकार को प्रयोग में लाने के लिए उत्प्रेरित करने या उत्प्रेरित करने का प्रयत्न करने के लिए इनाम के रूप में प्रतिगृहीत करता है,वह रिश्वत का अपराध करता है।
परन्तु लोक नीति की घोषणा या लोक कार्यवाही का वचन इस धारा के अधीन अपराध न होगा।
(2) जो व्यक्ति परितोषण देने की प्रस्थापना करता है या देने को सहमत होता है या उपाप्त करने की प्रस्थापना या प्रयत्न करता है, यह समझा जाएगा कि वह परितोषण देता है।
(3) जो व्यक्ति परितोषण अभिप्राप्त करता है या प्रतिगृहीत करने को सहमत होता है या अभिप्राप्त करने का प्रयत्न करता है, यह समझा जाएगा कि वह परितोषण प्रतिगृहीत करता है और जो व्यक्ति वह बात करने के लिए, जिसे करने का उसका आशय नहीं है, हेतुस्वरूप, या जो बात उसने नहीं की है, उसे करने के लिए इनाम के रूप में परितोषण प्रतिगृहीत करता है, यह समझा जाएगा कि उसने परितोषण को इनाम के रूप में प्रतिगृहीत किया है।

Bribery-

(1) Whoever
(i) gives a gratification to any person with the object of inducing him or any other person to exercise any electoral right or of rewarding any person for having exercised any such right; or
(ii) accepts either for himself or for any other person any gratification as a reward for exercising any such right or for inducing or attempting to induce any other person to exercise any such right.commits the offence of bribery.
Provided that a declaration of public policy or a promise of public action shall not be an offence under this section.
(2) A person who offers, or agrees to give, or offers or attempts to procure, a gratification shall be deemed to give a gratification.
(3) A person who obtains or agrees to accept or attempts to obtain a gratification shall be deemed to accept a gratification, and a person who accepts a gratification as a motive for doing what he does not intend to do, or as a reward for doing what he has not done, shall be deemed to have accepted the gratification as a reward.

धारा 171B के अनुसार रिश्वत (Bribery) का तात्पर्य

आईपीसी की धारा 171B के अनुसार रिश्वत का तात्पर्य  निर्वाचन अधिकार से संबंधित है। यदि कोई व्यक्ति इनाम या रिश्वत इस आशय से देता है कि वह उसके पक्ष में रहेगा या उसके ही पक्ष में कार्य करेगा । यह वह अधिकार समझकर प्रयोग में लाता है, तो ऐसा व्यक्ति रिश्वत देने के अपराध की श्रेणी में आएगा। यह धारा इसी संबंध को परिभाषित करती है।

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 171B की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment