आईपीसी की धारा 447 | आपराधिक अतिचार के लिए दण्ड | IPC Section- 447 in hindi| Punishment for criminal trespass.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 447 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 447 के अंतर्गत कैसे क्या सजा मिलती है और जमानत कैसे मिलती है, और यह अपराध किस श्रेणी में आता है, इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 447 का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 447 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे जो कोई आपराधिक अतिचार करेगा, तो वह धारा 447 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।

आईपीसी की धारा 447 के अनुसार

आपराधिक अतिचार के लिए दण्ड-

जो कोई आपराधिक अतिचार करेगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो पाँच सौ रुपये तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

Punishment for criminal trespass-
Whoever commits criminal trespass shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to three months, or with fine which may extend to five hundred rupees, or with both.

लागू अपराध

आपराधिक अतिचार।
सजा- तीन मास के लिए कारावास या पांच सौ रुपए का जुर्माना या दोनो।
यह अपराध एक जमानतीय और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
किसी भी श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

जुर्माना/सजा (Fine/Punishment) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 447 के अंतर्गत जो कोई आपराधिक अतिचार करेगा, तो वह दोनों में से किसी भाँति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो पाँच सौ रुपये तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

जमानत (Bail) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 447 अंतर्गत जो अपराध कारित किए जाते है वह अपराध दंड प्रक्रिया संहिता में जमानतीय (Baileble) अपराध की श्रेणी में आते है, इसलिए इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में जमानत मिल सकेगी।

अपराधसजाअपराध श्रेणीजमानतविचारणीय
आपराधिक अतिचार।तीन मास के लिए कारावास या पांच सौ रुपए का जुर्माना या दोनो।संज्ञेयजमानतीयकिसी भी श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 447 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

2 thoughts on “आईपीसी की धारा 447 | आपराधिक अतिचार के लिए दण्ड | IPC Section- 447 in hindi| Punishment for criminal trespass.”

  1. Sir main ek cmpny me job krti thi, wo log mujhe 2 month ki salary nhi de rhe the. Or main kam krke unko diye ja rhi thi. Jb maine unse kha ki mukhe salary chahiye. To wo log mujh pe preessure dalne lge kam ki main kam nhi krti hu. Target achive nhi hua hai. Aj manager se thori bahs ho gyi hai or maine job chor diya. Mujhe salary chahiye plz kuch btaiye ki kya kru main

    Reply
    • सबसे पहले एक नोटिस/डिमांड लेटर अपनी कम्पनी को डाक/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजे। फिर भी कोई उत्तर न दे तो अपने जिले के लेबर कमीशन ऑफिस मे लिखित शिकायत करे। सैलरी जरूर मिलेगी।

      Reply

Leave a Comment