नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 411 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 411 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 411 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 411 के अन्तर्गत कोई जिला मजिस्ट्रेट या उपखण्ड मजिस्ट्रेट किसी ऐसी कार्यवाही को, जो उसके समक्ष आरम्भ हो चुकी है, निपटाने के लिए अपने अधीनस्थ किसी मजिस्ट्रेट के हवाले कर सकता है अथवा किसी मामले को वापस ले सकता है या किसी मामले को, जिसे उसने ऐसे मजिस्ट्रेट के हवाले किया हो, वापस मंगा सकता है और ऐसी कार्यवाही को स्वयं निपटा सकता है या उसे निपटाने के लिए किसी अन्य मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर सकता है।
सीआरपीसी की धारा 411 के अनुसार
कार्यपालक मजिस्ट्रेटों द्वारा मामलों का अपने अधीनस्थ मजिस्ट्रेट के हवाले किया जाना या वापस लिया जाना—
कोई जिला मजिस्ट्रेट या उपखण्ड मजिस्ट्रेट-
(क) किसी ऐसी कार्यवाही को, जो उसके समक्ष आरम्भ हो चुकी है, निपटाने के लिए अपने अधीनस्थ किसी मजिस्ट्रेट के हवाले कर सकता है ;
(ख) अपने अधीनस्थ किसी मजिस्ट्रेट से किसी मामले को वापस ले सकता है या किसी मामले को, जिसे उसने ऐसे मजिस्ट्रेट के हवाले किया हो, वापस मंगा सकता है और ऐसी कार्यवाही को स्वयं निपटा सकता है या उसे निपटाने के लिए किसी अन्य मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर सकता है।
Making over or withdrawal of cases by Executive Magistrates-
Any District Magistrate or Sub-Divisional Magistrate may-
(a) make over, for disposal, any proceeding which has been started before him, to any Magistrate subordinate to him;
(b) withdraw any case from, or recall any case which he has made over to, any Magistrate subordinate to him, and dispose of such proceeding himself or refer it for disposal to any other Magistrate.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 411 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।