HomeLearn For Knowledgeअधिवक्ता और जज का अर्थ, सम्बन्ध एवंम् उनकी कार्यप्रणाली, न्यायालय के प्रति...

अधिवक्ता और जज का अर्थ, सम्बन्ध एवंम् उनकी कार्यप्रणाली, न्यायालय के प्रति कर्तव्य क्या है?

अधिवक्ता का अर्थ

अधिवक्ता उस व्यक्ति, अविभावक या वकील को कहते है जो किसी न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उसके हेतु या वाद का प्रतिपादन करने का अधिकार प्राप्त हो। अधिवक्ता किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर (या उसके तरफ से) दलील प्रस्तुत करता है। अधिकांश लोगों के पास अपनी बात को प्रभावी ढंग से कहने की क्षमता, ज्ञान, कौशल, या भाषा-शक्ति नहीं होती। अधिवक्ता की जरूरत इसी बात को रेखांकित करती है, कि किस बात को न्यायालय के समक्ष किस रूप मे प्रस्तुत करे, साथ ही अपनी बात को कानूनी एवंम् प्रभावशाली बनाने के लिये दलील प्रस्तुत करे । हम मे से बहुत लोगो ने अधिवक्ता के अनेक अर्थ पढ़े एवंम् सुने होगें जैसा कि हम सभी जानते है कि अधिवक्ता को हम बैरिस्टर, लॉयर, वकील के नाम से भी जानते है, बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि हम न्यायालय के आधार पर भी है, जैसे-हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के वकीलो को हम लॉयर, एडवोकेट कहते है । वैसे तो हम सभी ने देखा होगा, कि न्यायालय मे जब भी वकील का वर्णन किया जाता है तो विव्दान अधिवक्ता ही कहा जाता है ।

जज का अर्थ

एक न्यायाधीश वह व्यक्ति होता है जो न्यायालय की कार्यवाही की अध्यक्षता करता है या तो अकेले या न्यायाधीशों के एक पैनल के हिस्से के रूप में न्यायाधीशों की शक्तियां, कार्य, नियुक्ति का तरीका, अनुशासन और प्रशिक्षण विभिन्न न्यायालयों में व्यापक रूप से भिन्न होते हैं। न्यायाधीश को निष्पक्ष अदालत में, आम तौर पर, निष्पक्ष रूप से परीक्षण का संचालन करना होता है साथ ही न्याय के दृष्टिकोण को देखते हुये ही किसी वाद की निष्पक्ष सुनवाई करने का अधिकार होता है । न्यायाधीश किसी व्यक्ति के अपराध के आधार पर ही वाद को न्याय अनुसार ही निष्पक्ष सुनवाई का अधिकारी होता है, जज की शक्तियां न्यायिक कार्यप्रणाली को विधि पूर्वक संचालन करने के लिये ही प्राप्त होती है, जो न्याय पालिका के अनुपालन के आधार पर ही होती है ।

अधिवक्ता और जज मे सम्बन्ध

अधिवक्ता और जज के मध्य न्याययिक दृष्टिकोण का आधारशिला होता है इसलिये एक-दूसरे के पूरक होते है, साथ ही अधिवक्ता किसी वाद को इस प्रकार साक्ष्य स्वरूप सत्यता पूर्वक प्रस्तुत करता है कि न्यायाधीश स्वीकार करे । अधिवक्ता न्याय को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करता है साक्ष्य के आधार पर ही न्यायाधीश निर्णय सुनाते है । हम मे से बहुत लोगो ने मूवी मे देखा होगा कि न्यायालय मे जज जब सुनवाई करते है तब (दोनो पक्षो के अधिवक्ता) आपस मे वाद के साक्ष्य को लेकर बहस करते है और वाद को इस रूप मे प्रस्तुत करते है कि न्यायाधीश सत्य को जान सके कि किस पक्ष ने अपराध किया है । न्यायाधीश, अधिवक्ताओ की दलील सुनने और समझने के पश्चात् न्यायहित मे सुनवाई कर सकते है ।

अधिवक्ता का न्यायालय के प्रति कर्तव्य

  • एक अधिवक्ता ऐसे औपचारिक अवसरों को छोड़कर और बार काउंसिल ऑफ इंडिया या कोर्ट में निर्धारित किए गए ऐसे स्थानों को छोड़कर अन्य स्थान पर सार्वजनिक रूप से बैंड या गाउन नहीं पहन सकता है।
  • किसी भी गैरकानूनी या अनुचित साधनों से अदालत के फैसले को प्रभावित न करना और अदालत के फैसले को प्रभाव से मुक्त करने का कर्तव्य है।
  • एक अधिवक्ता किसी भी कानूनी कार्यवाही के उद्देश्य के लिए अपने ग्राहक के लिए किसी भी जमानत या जमानत के रूप में प्रमाणित नहीं होगा।
  • अदालतों और कानूनी व्यवस्था के प्रति सम्मानजनक रवैया बनाए रखना।
  • एक वकील स्वयं का सम्मान और स्वाभिमान के साथ आचरण करेगा।
  • अदालत में पेश होने से पहले एक वकील को एक निर्धारित रूप में कपड़े पहनने चाहिए।
  • अधिवक्ता न्यायालय मे न्याय के लिये ही लड़ेगा, यदि अधिवक्ता को ज्ञात हो जाता है कि वादी झूठ बोल रहा है तो वादी का वाद नही लेंगे ।

जज का न्यायालय के प्रति कर्तव्य

  • न्यायाधीश, न्याय के प्रति कानून का सम्मान करेगा और अदालत मे पेश होने से पहले निर्धारित रूप मे कपड़े पहनने चाहिये ।
  • गुणवत्तायुक्त न्याय देना जज का पहला कर्तव्य है। जज का कार्य संविधान और कानून के नियम के तहत काम करना है। उन्हें संविधान में निहित बातों को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। फैसला ऐसा होना चाहिए कि न्याय पर समाज को गर्व हो।
  • न्यायाधीश, न्यायालय की अध्यक्षता करता है और उनकी अध्यक्षता की कार्यप्रणाली के अन्तर्गत न्याय पालिका को निष्पक्ष बनाये ।
  • न्यायाधीश का मुख्य कार्य न्यायालय मे शान्ति एवंम् न्यायसंगत बनाये रखे, जिससे न्यायालय की गरिमा बढ़ेगी।
  • न्यायाधीश कर्तव्यनिष्ठा और न्यायप्रिय होना आवश्यक है, तभी सही न्याय कर सकेंगे ।

न्यायालय मे अधिवक्ता और जज की कार्यप्रणाली

  • न्यायालय मे अधिवक्ता और जज की कार्यप्रणाली एक-दूसरे के पूरक होती है, क्योकि वकील ही अपराधी के अपराध को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करता है जिससे कि न्यायाधीश जान पाते है ।
  • न्यायालय मे अधिवक्ता और जज दोनो ही न्याय दिलाने के लिये ही जाने जाते है, इसलिये हम दोनो को न्यायमूर्ति कह सकते है ।
  • न्यायालय मे जब कोई अपराधी कोई अपराध करके आता है तो सबसे पहले वकील ही सिद्ध करता है कि वह दोषी है या नही इसके पश्चात् ही न्यायाधीश अपना निर्णय सुनाते है ।
  • सही निर्णय लेने और सही निर्णय प्रदान करने के लिये दोनो दायित्व होगें ।
  • कोर्ट परिसर मे दोनो ही आपसी व्यवहार एवंम् व्यवसाय का प्रवधान नही होगा ।
  • जज ही अपने न्यायिक निर्णयों के आधार पर आगे की कार्यवाही वकील के पूरक ही कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है। इसलिये ही न्याय दोनो के न्यायविवेक के आधार पर मिलता है ।
  • कोर्ट परिसर मे अधिवक्ता एवंम् जज मे न्यायसंगत होना आवश्यक होगा । तभी न्यायिक प्रकृिया संविधना के अनुसार ही लागू होगा ।

और पढ़े

जानिये अपने कानूनी अधिकार-

आईये जानते है भारतीय दण्ड संहिता (IPC) 1860 के बारे मे –

RTI (Right to Information) सूचना का अधिकार

दण्ड प्रकिया संहिता मे गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार (Right of an arrested person)-

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-