नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 13 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13, साथ ही इस धारा के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13 का विवरण
मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा -13 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। इस अधिनियम के आधीन मोटर यानों को चलाने की अनुज्ञप्तियों के प्रभावी होने का विस्तार को परिभाषित किया गया है।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13 के अनुसार
मोटर यानों को चलाने की अनुज्ञप्तियों के प्रभावी होने का विस्तार-
इस अधिनियम के अधीन दी गई शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति या चालन-अनुज्ञप्ति संपूर्ण भारत में प्रभावी होगी ।
Extent of effectiveness of licences to drive motor vehicles-
A learner’s licence or a driving licence issued under this Act shall be effective throughout India.
हमारा प्रयास मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 13 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।