नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए वीटो पॉवर Veto Power के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। वीटो पॉवर क्या है, और इसका क्या उपयोग है, इसके अलावा किन किन देशो के पास वीटो पॉवर है और किस देश ने कितनी बार इसे इस्तेमाल किया है। यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organization- UNO) की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के स्थायी सदस्य देशों को मिला हुआ विशेषाधिकार ही “Veto Power (वीटो पावर)” कहलाता है । वीटो पॉवर संयुक्त राष्ट्र संघ की एक विशेषाधिकार अंग भी कह सकते है क्यो कि यह विशेषाधिकार (United Nations) अमेरिका विश्व के प्रमुख देशो को प्रदान करती है । सुरक्षा परिषद में कुल पन्द्रह सदस्य होते है । जिसमें पाँच स्थायी होते है और दस अस्थायी होते है । स्थायी सदस्य 1) चीन,2) फ्रांस, 3) सोवियत संघ रूस, 4) इंग्लैण्ड (बिट्रेन) 5) संयुक्त राज्य अमेरिका है, जबकि अस्थायी सदस्यों के निर्वाचन में कुछ बातों का ध्यान दिया जाता है । प्रथम अंतराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा बनाये रखना । संगठन के दूसरे उद्देश्यों को पूरा करने में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यो का योगदान रहा । क्या आप जानते है कि हमेशा से भारत देश को (वीटो पॉवर) प्राप्त करने मे लगा रहा है । अस्थायी (वीटो पॉवर) 2 वर्ष के प्रदान किये जाते है । जिन्हे UNO के सुरक्षा परिषद् व्दारा सुनिश्चित किया जाता है कि किस देश को आस्थायी (वीटो पॉवर) प्रदान करना है ।
आइये जानते है किस देश ने कितनी बार वीटो इस्तेमाल किया?
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 1945 के बाद से 19 मार्च 2003 तक स्थायी सदस्यों व्दारा निम्नानुसार वीटों शक्ति का प्रयोग किया गया है-
- रूस व्दारा 120 बार,
- अमेरिका व्दारा 76 बार,
- बिट्रेन व्दारा 32 बार,
- फ्रांस व्दारा 18 बार,
- चीन व्दारा 5 बार।

मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
Good