कंपनी अधिनियम की धारा 19| Companies Act Section 19

कंपनी अधिनियम Companies Act (Companies Act Section-19 in Hindi) के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। कंपनी अधिनियम की धारा 19 के अनुसार  किसी वर्ग की कंपनी, इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार कंपनी के ज्ञापन और अनुच्छेदों में परिवर्तन करके इस अधिनियम के अधीन अन्य वर्ग की कंपनी के रूप में स्वयं को संपरिवर्तित कर सकेगी, जिसे Companies Act Section-19 के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है।

कंपनी अधिनियम की धारा 19 (Companies Act Section-19) का विवरण

कंपनी अधिनियम की धारा 19 Companies Act Section-19 के अनुसार  किसी वर्ग की कंपनी, इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार कंपनी के ज्ञापन और अनुच्छेदों में परिवर्तन करके इस अधिनियम के अधीन अन्य वर्ग की कंपनी के रूप में स्वयं को संपरिवर्तित कर सकेगी।

कंपनी अधिनियम की धारा 19 (Companies Act Section-19 in Hindi)

समनुवंगी कंपनियों का अपनी नियंत्री कंपनी में शेयर धारण न करना

(1) कोई कंपनी स्वयं या अपने नामनिर्देशितियों के माध्यम से अपनी नियंत्री कंपनी में किन्हीं शेयरों को धारण नहीं करेगी और कोई नियंत्री कंपनी अपने शेयरों को अपनी समनुषंगी कंपनियों में से किसी समनुषंगी कंपनी को आबंटित या अंतरित नहीं करेगी और किसी कंपनी के शेयरों का उसकी समनुषंगी कंपनी को कोई ऐसा आबंटन या अंतरण शून्य होगाः

परंतु इस उपधारा की कोई बात निम्नलिखित दशा में लागू नहीं होगी,

(क) जहां समनुषंगी कंपनी, नियंत्री कंपनी के मृतक सदस्य के विधिक प्रतिनिधि के रूप में ऐसे शेयर धारण करती है; या

(ख) जहां समनुषंगी कंपनी, न्यासी के रूप में ऐसे शेयर धारण करती है; या

(ग) जहां समनुषंगी कंपनी, नियंत्री कंपनी की समनुषंगी कंपनी बनने से पूर्व भी शेयर धारक है:

परंतु यह और कि पूर्ववर्ती परंतुक में निर्दिष्ट समनुषंगी कंपनी को नियंत्री कंपनी के अधिवेशन में केवल उक्त परंतुक के खंड (क) या खंड (ख) में यथा निर्दिष्ट किसी विधिक प्रतिनिधि या न्यासी के रूप में उसके द्वारा धारित शेयरों के संबंध में मत देने का अधिकार होगा ।

(2) इस धारा में किसी नियंत्री कंपनी के, जो प्रत्याभूति द्वारा परिसीमित कंपनी है या कोई अपरिसीमित कंपनी है जिसकी शेयर पूंजी नहीं है, शेयरों के संबंध में किसी निर्देश का यह अर्थ लगाया जाएगा कि वह उसके सदस्यों के हित के प्रति निर्देश है, चाहे उस हित का कोई भी रूप हो।

Companies Act Section-19 (Company Act Section-19 in English)

Subsidiary company not to hold shares in its holding company

(1) No company shall,  either by itself or through its nominees, hold any shares in its holding company, and no holding company  shall allot or transfer its shares to any of its subsidiary companies and any such allotment or transfer of  shares of a company to its subsidiary company shall be void: 

Provided that nothing in this sub-section shall apply to a case— 

(a) where the subsidiary company holds such shares as the legal representative of a deceased  member of the holding company; or 

(b) where the subsidiary company holds such shares as a trustee; or 

(c) where the subsidiary company is a shareholder even before it became a subsidiary company of  the holding company: 

Provided further that the subsidiary company referred to in the preceding proviso shall have a right to vote at a meeting of the holding company only in respect of the shares held by it as a legal representative or as a trustee, as referred to in clause (a) or clause (b) of the said proviso. 

(2) The reference in this section to the shares of a holding company which is a company limited by  guarantee or an unlimited company, not having a share capital, shall be construed as a reference to the  interest of its members, whatever be the form of interest.

हमारा प्रयास कंपनी अधिनियम (Companies Act Section) की धारा 19 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment