सीआरपीसी की धारा 188 | भारत से बाहर किया गया अपराध | CrPC Section- 188 in hindi| Offence committed outside India.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 188 का विवरण

दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में धारा 188 के अन्तर्गत जब कोई अपराध भारत से बाहर किसी नागरिक द्वारा चाहे खुले समुद्र पर या अन्यत्र, अथवा किसी व्यक्ति द्वारा, जो भारत का नागरिक नहीं है, भारत में रजिस्ट्रीकृत किसी पोत या विमान पर, किया जाता है तब उस अपराध के बारे में उसके विरुद्ध ऐसे कार्यवाही की जा सकती है मानो वह अपराध भारत के अन्दर उस स्थान में किया गया है। यह धारा 188 भारत से बाहर किये गये अपराधों पर होने वाले प्रक्रिया को बताता है।

सीआरपीसी की धारा 188 के अनुसार

भारत से बाहर किया गया अपराध-

जब कोई अपराध भारत से बाहर
(क) भारत के किसी नागरिक द्वारा चाहे खुले समुद्र पर या अन्यत्र, अथवा
(ख) किसी व्यक्ति द्वारा, जो भारत का नागरिक नहीं है, भारत में रजिस्ट्रीकृत किसी पोत या विमान पर,
किया जाता है तब उस अपराध के बारे में उसके विरुद्ध ऐसे कार्यवाही की जा सकती है मानो वह अपराध भारत के अन्दर उस स्थान में किया गया है जहां वह पाया गया है :
परन्तु इस अध्याय की पूर्ववर्ती धाराओं में से किसी बात के होते हुए भी, ऐसे किसी अपराध की भारत में जांच या उसका विचारण केन्द्रीय सरकार की पूर्व मंजूरी के बिना नहीं किया जाएगा।

Offence committed outside India-
When an offence is committed outside India-
(a) by a citizen of India, whether on the high seas or elsewhere; or (b) by a person, not being such citizen, on any ship or aircraft registered in India,
he may be dealt with in respect of such offence as if it had been committed at any place within India at which he may be found:
Provided that, notwithstanding anything in any of the preceding sections of this Chapter, no such offence shall be inquired into or tried in India except with the previous sanction of the Central Government.

हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 188 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment