fbpx

सीआरपीसी की धारा 244 | अभियोजन का साक्ष्य | CrPC Section- 244 in hindi| Evidence for prosecution.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 244 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 244 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 244 का विवरण

दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में धारा 244 के अन्तर्गत जब पुलिस रिपोर्ट से भिन्न आधार पर संस्थित किसी वारण्ट मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियुक्त हाजिर होता है या लाया जाता है तब मजिस्ट्रेट अभियोजन को सुनने के लिए और ऐसा सब साक्ष्य लेने के लिए अग्रसर होगा जो अभियोजन के समर्थन में पेश किया जाए। मजिस्ट्रेट, अभियोजन के आवेदन पर, उसके साक्षियों में से किसी को हाजिर होने या कोई दस्तावेज या अन्य चीज पेश करने का निदेश देने वाला समन जारी कर सकता है।

सीआरपीसी की धारा 244 के अनुसार

अभियोजन का साक्ष्य-

(1) जब पुलिस रिपोर्ट से भिन्न आधार पर संस्थित किसी वारण्ट मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष अभियुक्त हाजिर होता है या लाया जाता है तब मजिस्ट्रेट अभियोजन को सुनने के लिए और ऐसा सब साक्ष्य लेने के लिए अग्रसर होगा जो अभियोजन के समर्थन में पेश किया जाए।
(2) मजिस्ट्रेट, अभियोजन के आवेदन पर, उसके साक्षियों में से किसी को हाजिर होने या कोई दस्तावेज या अन्य चीज पेश करने का निदेश देने वाला समन जारी कर सकता है।

Evidence for prosecution-
(1) When, in any warrant-case instituted otherwise than on a police report, the accused appears or is brought before a Magistrate, the Magistrate shall proceed to hear the prosecution and take all such evidence as may be produced in support of the prosecution.
(2) The Magistrate may, on the application of the prosecution, issue a summons to any of its witnesses directing him to attend or to produce any document or other thing.

हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 244 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “सीआरपीसी की धारा 244 | अभियोजन का साक्ष्य | CrPC Section- 244 in hindi| Evidence for prosecution.”

  1. 202 सी आर पी सी में वयान न हुआ हो उसका 244 में वयान हो सकता है या नही

    Reply

Leave a Comment