नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 311A के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 311A कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 311A का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 311A के अन्तर्गत यदि प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट का समाधान हो जाता है कि इस संहिता के अधीन किसी अन्वेषण या कार्यवाही के प्रयोजन के लिए नमूना हस्ताक्षर या हस्तलेख देने के लिए किसी व्यक्ति को, जिसके अन्तर्गत अभियुक्त व्यक्ति भी है, निर्देश देना समीचीन है, तो वह उस आशय का आदेश कर सकेगा और उस दशा में, वह व्यक्ति जिससे आदेश संबंधित है, ऐसे आदेश में विनिर्दिष्ट समय और स्थान पर पेश किया जाएगा या वहाँ उपस्थित होगा और अपने नमूना हस्ताक्षर या हस्तलेख देगा, परन्तु इस धारा के अधीन कोई आदेश तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि उस व्यक्ति को ऐसे अन्वेषण या कार्यवाही के संबंध में किसी समय गिरफ्तार न किया गया हो।
सीआरपीसी की धारा 311A के अनुसार
नमूना हस्ताक्षर या हस्तलेख देने के लिए किसी व्यक्ति को आदेश देने की मजिस्ट्रेट की शक्ति-
यदि प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट का समाधान हो जाता है कि इस संहिता के अधीन किसी अन्वेषण या कार्यवाही के प्रयोजन के लिए नमूना हस्ताक्षर या हस्तलेख देने के लिए किसी व्यक्ति को, जिसके अन्तर्गत अभियुक्त व्यक्ति भी है, निर्देश देना समीचीन है, तो वह उस आशय का आदेश कर सकेगा और उस दशा में, वह व्यक्ति जिससे आदेश संबंधित है, ऐसे आदेश में विनिर्दिष्ट समय और स्थान पर पेश किया जाएगा या वहाँ उपस्थित होगा और अपने नमूना हस्ताक्षर या हस्तलेख देगा :
परन्तु इस धारा के अधीन कोई आदेश तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि उस व्यक्ति को ऐसे अन्वेषण या कार्यवाही के संबंध में किसी समय गिरफ्तार न किया गया हो।
Power of Magistrate to order person to give specimen signatures or handwriting-
If a Magistrate of the first class is satisfied that, for the purposes of any investigation or proceeding under this Code, it is expedient to direct any person, including an accused person, to give specimen signatures or handwriting, he may make an order to that effect and in that case the person to whom the order relates shall be produced or shall attend at the time and place specified in such order and shall give his specimen signatures or handwriting :
Provided that no order shall be made under this section unless the person has at some time been arrested in connection with such investigation or proceeding.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 311A की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।
Investigation officer ko hastlekh namune ke liya talab kiya ja sakata hai ya nahi
kiya ja skta