नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 416 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 416 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 416 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 416 के अन्तर्गत यदि वह स्त्री, जिसे मृत्यु दंडादेश दिया गया है, गर्भवती पाई जाती है तो उच्च न्यायालय दंडादेश का आजीवन कारावास के रूप में लघुकरण कर सकेगा।
सीआरपीसी की धारा 416 के अनुसार
गर्भवती स्त्री को मृत्युदण्ड का मुल्तवी किया जाना—
यदि वह स्त्री, जिसे मृत्यु दंडादेश दिया गया है, गर्भवती पाई जाती है तो उच्च न्यायालय दंडादेश का आजीवन कारावास के रूप में लघुकरण कर सकेगा।
Postponement of capital sentence on pregnant woman-
If a woman sentenced to death is found to be pregnant, the High Court shall commute the sentence to imprisonment for life.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 416 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।
Multavi kar sakega ki jagah karega jodiye
Punishment me
Punishment me badlav