नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 420 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 420 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 420 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 420 के अन्तर्गत किसी मामले मे कोई अभियुक्त बन्दी जेल में परिरुद्ध किया जाना है, तब वारंट जेलर को सौंपा जाएगा।
सीआरपीसी की धारा 420 के अनुसार
वारंट किसको सौंपा जाएगा-
जब बन्दी जेल में परिरुद्ध किया जाना है, तब वारंट जेलर को सौंपा जाएगा।
Warrant with whom to be lodged-
00When the prisoner is to be confined in jail, the warrant shall be lodged with the jailor.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 420 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।