नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 62 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 62, साथ ही इस धारा के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 62 का विवरण
मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा -62 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। इस अधिनियम के आधीन चुराये गये या बरामद किये गये मोटर यानों के सम्बन्ध मे जानकारी को पुलिस व्दारा राज्य परिवहन प्राधिकरण को उपलब्ध कराना इस अधिनियम मे परिभाषित किया गया है।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 62 के अनुसार
चुराए गए और बरामद किए गए मोटर यानों के संबंध में जानकारी का पुलिस द्वारा राज्य परिवहन प्राधिकरण को दिया जाना-
राज्य सरकार, यदि वह लोक हित में ऐसा करना आवश्यक या समीचीन समझती है, तो पुलिस महानिरीक्षक (चाहे किसी भी पदनाम से ज्ञात हो) और ऐसे अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा, जो राज्य सरकार इस निमित्त विनिर्दिष्ट करे, राज्य परिवहन प्राधिकरण को ऐसे यानों के बारे में जो चोरी हो गए हैं और चोरी हुए ऐसे यान जो बरामद किए गए हैं, जिनके बारे में पुलिस को जानकारी है, जानकारी से युक्त ऐसी विवरणी दिए जाने के लिए निदेश दे सकेगी और ऐसा प्ररूप जिसमें और वह अवधि जिसके भीतर ऐसी विवरणी दी जाएगी, विहित कर सकेगी।
Information regarding stolen and recovered motor vehicles to be furnished by the police to the State Transport Authority-
The State Government may, if it thinks necessary or expedient so to do in the public interest, direct the submission by the Inspector General of Police (by whatever designation called) and such other police officers as the State Government may specify in this behalf, of such returns containing the information regarding vehicles which have been stolen and stolen vehicles which have been recovered of which the police are aware, to the State Transport Authority, and may prescribe the form in which and the period within which such returns shall be made.
हमारा प्रयास मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 62 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।