CrPc- 41A क्या है ?
जहां किसी व्यक्ति को इस तरह का नोटिस जारी किया जाता है, उस व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह नोटिस की शर्तों का पालन करे। इस नोटिस मुख्य रूप यही है । अगर कोई व्यक्ति नोटिस प्राप्त करने के बावजूद उपस्थित नही हो रहा तो पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर सकता है ।
जो व्यक्ति जिसे 41A की नोटिस प्राप्त हुयी एवंम् सही ढंग से नोटिस का अनुपालन करता है और जारी रखता है, उसे नोटिस में उल्लिखित अपराध के संबंध में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक कि रिकॉर्ड किए जाने वाले कारणों के लिए, पुलिस अधिकारी की जांचोपरान्त यह सिद्ध नही हो जाता है कि वह होना गिरफ्तार योग्य है अथवा गायब हो सकता है, अगर ऐसा पुलिस अधिकारी को लगता है तो तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार अपने न्याय विवेक के आधार पर कर सकता है ।
41A के अन्तर्गत पुलिस अधिकारी कब तक आपको अरेस्ट नही कर सकती है-
41A की नोटिस प्राप्त होने के पश्चात् अपराध कारित व्यक्ति को पुलिस अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के उपरान्त, जांच अधिकारी व्दारा आपसे उन शर्तो को पालन कराने हेतु बुलाया जाता है, अगर वह व्यक्ति 41A की नोटिस का पुलिस अधिकारी एवंम् जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर पूर्ण पालन करता है तो अपराध की जांच पूर्ण हो जाने के उपरान्त, अपराध व्यक्ति पर सिद्द नही हो जाता है । तब तक उसे अरेस्ट नही किया जा सकता है ।
41A की नोटिस की शर्ते अपराध कारित व्यक्ति पर इन आधारो पर गिरफ्तार नही किया जाता है कि वर्ष 2014 जुलाई माह मे अरनेश कुमार बनाम बिहार स्टेट 498A के अन्तर्गत वादी के ऊपर संज्ञेय अपराध के अन्तर्गत तत्काल गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह मत दिया था कि संज्ञेय अपराधों मे वादी को अंतरिम जमानत प्रदान की गयी और कहा गया कि 7 वर्ष से कम गिरफ्तारी वाले मामलो मे अन्तरिम जमानत जांचोपरान्त तक दी जा सकती है।
Arnesh Kumar v. the State of Bihar is a landmark judgment, which was pronounced by the Apex Court as it imposed further checks and balances on the powers of the police before an arrest under section 498-A of Cr.P.C can be done which deals with dowry cases. iv The court held that:
ऐसे संज्ञेय मामलो मे अपराध कारित व्यक्ति हाईकोर्ट व्दारा अन्तरिम जमानत हेतु अपील करके, सुनवाई पूर्ण होने तक हाईकोर्ट व्दारा स्टे आर्डर भी लिया जा सकता है ।