HomeMissc Knowledgeसूर्य ग्रहण कल 21 जून:-

सूर्य ग्रहण कल 21 जून:-

सूर्यग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, दक्षिण पूर्वी अमेरिका अन्य देशो मे लगेगा । 20 जून को लगभग् 10 बजे सूतक लगेगा, सूतक बहुत से लोगो के लिये कष्टदायी होगा, आप सभी भाई-बहनो को बचाव करना बहुत ही जरूरी है इसलिये कहा गया है, सूतक लगने के उपरान्त भोजन व अन्य जरूरी कार्य न करे, और जो भी जरूरी कार्य हो सूतक लगने से पहले ही कर ले ।

सूर्यग्रहण एक प्रक्रिया है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आता है। क्योंकि चंद्रमा अब सूर्य के प्रकाश को बाधित कर रहा है, यह पृथ्वी पर छाया डालता है। वर्ष 2020 के बारे मे बहुत चर्चित सूर्यग्रहण रविवार, 21 जून को होगा । यह अग्नि वलय होगा, जहां चन्द्रमा सूर्य को इस तरह से ढंकेगा कि वह एक वलय का निर्माण करता है ।

कल 21 जून वर्ष का सबसे बडा दिन है, सूर्यगहण सदी के दूसरे 19 साल पहले भी 21 जून को लगा था। कल सूर्यग्रहण करोना काल मे लगभग् 9ः16 मिनट से लगेगा और सूर्यग्रहण अपनी पूर्ण स्थिति मे 12ः10 मिनट पर लगेगा और 3ः04 मिनट पर सूर्यग्रहण समाप्त होगा, इसलिये सभी लोग अपने घर मे रहे, घर से बाहर मत निकले और न ही सूर्य को सीधे आंखो से देखे ।

इस माह मे 10 दिन पहले चन्द्रग्रहण लगा था, उसके उपरान्त कल 21 जून को सूर्यग्रहण लगेगा । कल चन्द्रमा अपनी व्रक चाल (उल्टी चाल) से घूमेगा, इसलिये यह सूर्यग्रहण बहुत ही दुखदायी होगा ।

यह महीना अत्यंत महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं का साक्षी बनने जा रहा है। शुरुआत में पांच जून को चंद्रग्रहण पड़ रहा है तो 21 जून को सूर्यग्रहण भी होगा। इस बीच 20 जून को संक्रांति पड़ेगी, जब उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी रात होगी। कोरोना के इस दौर में सूर्यग्रहण के दिन आकाश में वास्तविक कोरोना भी नजर आएगा। हकीकत में कोरोना वायरस का नाम इसी खगोलीय घटना से आया भी है।

2020 के सूर्य ग्रहण के प्रभाव:-

  • सूर्य ग्रहण का स्पष्ट रूप से राशियों, अंक ज्योतिष और खगोल विज्ञान पर प्रभाव पड़ेगा।
  • इसके अलावा, यह उन लोगों पर हानिकारक प्रभाव डालता है जो इसे नग्न आंखों से देखने की कोशिश करेंगे।

2020 में होने वाले सौर ग्रहणों की संख्या:-

इस साल 2020 में कुल छह ग्रहण लगने के आसार हैं, जिनमें से दो चंद्र ग्रहण जनवरी और जून में आ चुके हैं। साल 2020 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण 14 दिसम्बर को होगा । साल का तीसरा चन्द्रग्रहण 5 जुलाई, 2020 को पडने की  उम्मीद है । ज्योतिषो व्दारा बताया गया है कि यह सूर्यग्रहण कुछ राशियो के लिये सुखदायी व कुछ राशियो के लिये दुखदायी होगा ।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-