आईपीसी की धारा 376D | सामूहिक बलात्संग | IPC Section- 376D in hindi| Gang rape.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 376D के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है आईपीसी की धारा 376D, कैसे क्या सजा मिलती है और जमानत कैसे मिलती है, और यह अपराध किस श्रेणी में आता है, इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 376D का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 376D के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। जहाँ समूह मे एक या उससे अधिक व्यक्तियों द्वारा स्त्री से बलात्संग किया जाएगा, वहाँ यह समझा जायेगा कि उन व्यक्तियों में से प्रत्येक ने बलात्संग का अपराध कारित किया है, तो वह प्रत्येक व्यक्ति धारा 376D के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।

आईपीसी की धारा 376D के अनुसार

सामूहिक बलात्संग-

जहाँ समूह को गठित करने वाले या सामान्य आशय के अग्रसारण में कार्य करने वाले एक या उससे अधिक व्यक्तियों द्वारा स्त्री से बलात्संग किया जाएगा, वहाँ यह समझा जायेगा कि उन व्यक्तियों में से प्रत्येक ने बलात्संग का अपराध कारित किया है और कठोर कारावास से, जिसकी अवधि बीस वर्ष से कम नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन तक की हो सकेगी, जिसका तात्पर्य उस व्यक्ति के नैसर्गिक जीवन के शेष के लिए कारावास से होगा, और जुर्माने से दण्डित किया जाएगा :
परन्तु ऐसा जुर्माना पीड़िता के चिकित्सीय खर्चों और पुनर्वास को पूरा करने के लिए न्यायोचित और युक्तियुक्त होगा :
परन्तु यह और कि इस धारा के अधीन अधिरोपित किसी जुर्माने का भुगतान पीड़िता को किया जाएगा।

Gang rape-
Where a woman is raped by one or more persons constituting a group or acting in furtherance of a common intention, each of those persons shall be deemed to have committed the offence of rape and shall be punished with rigorous imprisonment for a term which shall not be less than twenty years, but which may extend to life which shall mean imprisonment for the remainder of that person’s natural life, and with fine :
Provided that such fine shall be just and reasonable to meet the medical expenses and rehabilitation of the victim :
Provided further that any fine imposed under this section shall be paid to the victim.

लागू अपराध

सामूहिक बलात्संग।
सजा- कठिन कारावास, जिसकी अवधि बीस वर्ष से कम की नहीं होगी किन्तु, जो आजीवन कारावास तक की हो सकती है, जिसका अभिप्राय उस व्यक्ति के शेष बचे नैसर्गिक जीवन से है और पीड़िता को भुगतान किया जाने वाला जुर्माना।
यह अपराध एक गैर-जमानतीय और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय है।
यह अपराध समझौते योग्य नहीं है।

जुर्माना/सजा (Fine/Punishment) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 376D के अंतर्गत जहाँ समूह को गठित करने वाले या सामान्य आशय के अग्रसारण में कार्य करने वाले एक या उससे अधिक व्यक्तियों द्वारा स्त्री से बलात्संग किया जाएगा, वहाँ यह समझा जायेगा कि उन व्यक्तियों में से प्रत्येक ने बलात्संग का अपराध कारित किया है, वह कठिन कारावास, जिसकी अवधि बीस वर्ष से कम की नहीं होगी किन्तु, जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगा, जिसका अभिप्राय उस व्यक्ति के शेष बचे नैसर्गिक जीवन से है और पीड़िता को भुगतान किया जाने वाला जुर्माने से भी दंडित किया जाएगा।

जमानत (Bail) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 376D अंतर्गत जो अपराध कारित किए जाते है वह अपराध दंड प्रक्रिया संहिता में गैर-जमानतीय (Non-Baileble) अपराध की श्रेणी में आते है, इसलिए इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में जमानत नही मिल सकेगी।

अपराधसजाअपराध श्रेणीजमानतविचारणीय
सामूहिक बलात्संग।कठिन कारावास, जिसकी अवधि बीस वर्ष से कम की नहीं होगी किन्तु, जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगा, जिसका अभिप्राय उस व्यक्ति के शेष बचे नैसर्गिक जीवन से है और पीड़िता को भुगतान किया जाने वाला जुर्माना।संज्ञेयगैर-जमानतीयसेशन न्यायालय द्वारा

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 376D की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

17 thoughts on “आईपीसी की धारा 376D | सामूहिक बलात्संग | IPC Section- 376D in hindi| Gang rape.”

  1. Sir isme jab koi ladki apni marzi se kisi vyakti ke sath jati he aur baad me 376d lagwati he to isme bachao paks kya he

    Reply
    • प्रूफ कैसे करोगे कि अपनी मर्जी से गयी और इसके साथ कोई गलत काम नही हुआ। 164 मे लड़की का बयान हुआ, क्या बोली।

      Reply
  2. अगर लड़के का कोई प्रूफ नही मिलता है तो और डीएनए टेस्ट भी किसी और आदमी का आता है तो
    जिसका कोई टेस्ट मैच होता तो उसको जमानत मिल सकती हैं क्या
    लड़की 2 महीने की गर्भवती हो

    Reply
    • इतनी कार्यवाही होने मे वक्त लग जायेगा, हाइकोर्ट से ही बेल मिल पायेगी।
      बेल लेने के बाद अच्छे से पैरवी करो, अगर साक्ष्य है, तो न्यायालय मे पेश करो, जीत तुम्हारी ही होगी।

      Reply
      • लड़की नाबालिग तो नही है, सुनवाई चालू हुयी या नही । सुनवाई तक लड़की अपना बयान न बदले फिर निकल जाओगे।

        Reply
    • छोटा बच्चा हो या मानसिक विकलांग हो और कोई ऐसी गलत हरकत उसके साथ होती है, तो इस तरह के केस लग सकते है और नही

      Reply
  3. लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने जानबूझकर कर 15 दिनों तक 164सीआरपीसी का बयान दर्ज नहीं कराया । जमीनी विवाद में 14 वर्ष की लड़की को दांव पर लगाकर फर्जी 376डी में फंसा दिया।क्या डीएनए टेस्ट आदि हो सकता है अन्यथा जमानत मुश्किल होगी

    Reply
    • medical hoga, DNA test bahut hi kam mamlo me hota hai, medical ho chuka ya nahi, kisi aache vakeel se sampark karo.
      medical ho chuka hoga, medical me kya nikala ye dekho highcourt se bail milegi.

      Reply
  4. Sir Mera Bhai ek ladki k sath realation me tha un dono k saath me pic and massage v h but abi usne or uski family ne mere dono bhaiyao pr 376D ka case lga diya h
    Hum kya kre sir mere bda Bhai to isme khi v involve nhi tha uska v naam daal diya h please help

    Reply
    • अभी कहा है अरेस्ट हो गया क्या? दूसरी बात एफआईआर क्या कह रही है, यह भी देखना जरूरी है अगर हो सके तो एफआईआर की कॉपी rahul@mylegallaw.com mail पर सेंड करे।

      Reply
  5. Sir mere bhai pr 376 d lga hai or st/sc alg se na to mera bhai waha gya na to koi bat Hui abhi tk 5 sall ho gy or mahila ne pahle bbbayan diya ki rape kiya hai 4 logo ne fir mahila dusre din bayan di hai ki nahi ki hai sapth ke sath

    Kya lagta hai sir saja milegi ya Bach jayega mera bhai dna report kya cort se mil sakti hai vakil ke dwara or case ka btay ki bachene ki nahi

    Reply

Leave a Comment