आईपीसी की धारा 76 | विधि द्वारा आबद्ध या तथ्य की भूल के कारण अपने आपको विधि द्वारा आबद्ध होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य | IPC Section- 76 in hindi| Act done by a person bound, or by mistake of fact believing himself bound, by law.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 76 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 76 साथ ही हम आपको IPC की धारा 76 सम्पूर्ण जानकारी एवम् परिभाषा इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 76 का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 76 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। उन व्यक्तियों अपराधिक दायित्वों से उस परिस्थितियों में मुक्ति मिलती है, जहा उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध हो या तथ्य की भूल के कारण, न कि विधि को भूल के कारण, सद्भावपूर्वक विश्वास करता हो कि वह उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध (bound by law) है।, तो उसकी कोई बात अपराध की श्रेणी में नही आयेगी। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 76 इसी विषय के बारे में बतलाती है।

आईपीसी की धारा 76 के अनुसार-

विधि द्वारा आबद्ध या तथ्य की भूल के कारण अपने आपको विधि द्वारा आबद्ध होने का विश्वास करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य-

कोई बात अपराध नहीं है, जो किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा की जाए, जो उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध हो या जो तथ्य की भूल के कारण, न कि विधि को भूल के कारण, सद्भावपूर्वक विश्वास करता हो कि वह उसे करने के लिए विधि द्वारा आबद्ध है।

Act done by a person bound, or by mistake of fact believing himself bound, by law-
Nothing is an offence which is done by a person who is, or who by reason of a mistake of fact and not by reason of a mistake of law in good faith believes himself to be bound by law to do it.

दृष्टान्त
(क) विधि के समादेशों के अनुवर्तन में अपने वरिष्ठ आफिसर के आदेश से एक सैनिक क भीड़ पर गोली
चलाता है। क ने कोई अपराध नहीं किया।
(ख) न्यायालय का आफिसर, क, म को गिरफ्तार करने के लिए उस न्यायालय द्वारा आदिष्ट किए जाने पर और सम्यक् जांच के पश्चात् यह विश्वास करके कि य, म है, य को गिरफ्तार कर लेता है। क ने कोई अपराध नहीं किया।

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 76 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके पास कोई सवाल हो,तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment