धारा-309 आत्महत्या प्रयत्न के लिये दंड (IPC-309 Attempt to commit suicide)

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 309, साथ ही इस धारा के अंतर्गत कैसे क्या सजा मिलती है और जमानत कैसे मिलती है, और यह अपराध किस श्रेणी में आता है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 309 का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 309 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। जो कोई आत्महत्या करने का प्रयत्न करेगा और उस अपराध के करने के लिये कोई कार्य करेगा, वह सादा कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से, या दोनों से दण्डित किया जाएगा, तो वह धारा 309 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।

आईपीसी की धारा 309 के अनुसार

आत्महत्या करने का प्रयत्न-

जो कोई आत्महत्या करने का प्रयत्न करेगा और उस अपराध के करने के लिये कोई कार्य करेगा, वह सादा कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

Attempt to commit suicide-
Whoever attempts to commit suicide and does any act towards the commission of such offence, shall be punished with simple imprisonment for a term which may extend to one year, or with fine, or with both.

किसी व्यक्ति अथवा स्त्री ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, किन्तु वह किन्ही कारणो से बच गया, इसे ही हम आत्महत्या करने का प्रयत्न कहते है।

लागू अपराध

आत्महत्या करने का प्रयत्न।
सजा-
एक वर्ष के लिए सादा कारावास या जुर्माना या दोनों।
यह अपराध एक जमानतीय, संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
यह अपराध किसी भी श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

जुर्माना/सजा (Fine/Punishment) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के अंतर्गत जो कोई आत्महत्या करने का प्रयत्न करेगा और उस अपराध के करने के लिये कोई कार्य करेगा, तो वह सादा कारावास से, जिसकी एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनो से दण्डित किया जायेगा।

जमानत (Bail) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 309 अंतर्गत जो अपराध कारित किए जाते है वह अपराध दंड प्रक्रिया संहिता में जमानतीय (Baileble) अपराध की श्रेणी में आते है, इसलिए इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में जमानत मिल सकेगी।

अपराधसजाअपराध श्रेणीजमानतविचारणीय
आत्महत्या करने का प्रयत्नएक वर्ष के लिये सादा कारावास या जुर्माना या दोनों।संज्ञेय अपराधजमानतीयकोई मजिस्ट्रेट

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 309 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment