NCR का तात्पर्य NON Cognizable Report (असंज्ञेय अपराध सूचना) होता है, NCR हमेशा NON Cognizable Crime (असंज्ञेय अपराधो) पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है ।
असंज्ञेय अपराध जैसे- चोरी होना, मोबाइल फोन कही गिर जाना अथवा छल होना या किसी के साथ धोखा-धडी, मामूली झगडा होना असंज्ञेय अपराध है । असंज्ञेय अपराध होने के पश्चात् आपको स्वयं जा कर लिखाना पडता है, असंज्ञेय अपराध की सूचना दर्ज कर के उपरान्त उचित कार्यवाही करती है ।