नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 372 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 372 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 372 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 372 के अन्तर्गत दण्ड न्यायालय के किसी निर्णय या आदेश से कोई अपील इस संहिता द्वारा या तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि द्वारा जैसा उपबंधित हो उसके सिवाय न होगी। परन्तु यह कि पीड़ित को न्यायालय द्वारा पारित किसी आदेश, जिसके द्वारा अभियुक्त को दोषमुक्त किया गया है या न्यूनतर अपराध के लिए दोषसिद्ध किया गया है या अपर्याप्त प्रतिकर अधिरोपित किया गया है, के विरुद्ध अपील दाखिल करने का अधिकार होगा और ऐसी अपील उस न्यायालय में होगी जिसमें अपील समान्य रूप से ऐसे न्यायालय की दोषसिद्धि के आदेश के विरुद्ध होती है।
सीआरपीसी की धारा 372 के अनुसार
जब तक अन्यथा उपबन्धित न हो किसी अपील का न होना-
दण्ड न्यायालय के किसी निर्णय या आदेश से कोई अपील इस संहिता द्वारा या तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि द्वारा जैसा उपबंधित हो उसके सिवाय न होगी।
[परन्तु यह कि पीड़ित को न्यायालय द्वारा पारित किसी आदेश, जिसके द्वारा अभियुक्त को दोषमुक्त किया गया है या न्यूनतर अपराध के लिए दोषसिद्ध किया गया है या अपर्याप्त प्रतिकर अधिरोपित किया गया है, के विरुद्ध अपील दाखिल करने का अधिकार होगा और ऐसी अपील उस न्यायालय में होगी जिसमें अपील समान्य रूप से ऐसे न्यायालय की दोषसिद्धि के आदेश के विरुद्ध होती है।]No appeal to lie unless otherwise provided-
No appeal shall lie from an judgment or order of a Criminal Court except as provided for by this Code or by any other law for the time being in force.
[Provided that the victim shall have a right to prefer an appeal against any order passed by the Court acquitting the accused or convicting for a lesser offence or imposing inadequate compensation, and such appeal shall lie to the Court to which an appeal ordinarily lies against the order of conviction of such Court.]
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 372 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।