आईपीसी की धारा 354B (विवस्त्र करने के आशय से स्त्री पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) | IPC 354B in Hindi (Assault or use of criminal force to woman with intent to disrobe)

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 354B के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 354B के अंतर्गत कैसे क्या सजा मिलती है और जमानत कैसे मिलती है, और यह अपराध किस श्रेणी में आता है, इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 354B का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 354B के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। जो कोई किसी महिला को विवस्त्र करने या निर्वस्त्र होने के लिये विवश करने के आशय से उस हमला करता है या ऐसा कार्य करने का दुष्प्रेरण करेगा, तो वह 3 वर्ष के कारावास से न्यून नही होगी, किन्तु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा, साथ ही जुर्माने से, दंडित किया जाएगा।

आईपीसी की धारा 354B के अनुसार

विवस्त्र करने के आशय से स्त्री पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग-

कोई पुरुष, जो किसी स्त्री को विवस्त्र करने या निर्वस्त्र होने के लिए विवश करने के आशय से उस पर हमला करेगा या आपराधिक बल का प्रयोग करेगा या ऐसे कार्य का दुष्प्रेरण करेगा, दोनों में से किसी भाँति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष से न्यून नहीं होगी, किन्तु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, से दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।

Assault or use of criminal force to woman with intent to disrobe-
Any man who assaults or uses criminal force to any woman or abets such act with the intention of disrobing or compelling her to be naked shall be punished with imprisonment of either description for a term which shall not be less than three years but which may extend to seven years, and shall also be liable to fine.

लागू अपराध

स्त्री को विवस्त्र करने के आशय से उस पर हमला या अपराधिक बल का प्रयोग।
सजा-
कारावास, जो 3 वर्ष से कम नही, किन्तु जो 7 वर्ष तक का हो सकेगा और जुर्माना।
यह अपराध एक गैर-जमानतीय और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।
किसी भी श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

जुर्माना/सजा (Fine/Punishment) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 354B के अंतर्गत जो कोई, किसी स्त्री को विवस्त्र करने के आशय से उस पर हमला या अपराधिक बल का प्रयोग करेगा, तो वह तीन वर्ष के कारावास कम नही, किन्तु जो सात वर्ष तक का हो सकेगा, दण्डित किया जायेगा और जुर्माने से भी दण्डित किया जायेगा।

जमानत (Bail) का प्रावधान

भारतीय दंड संहिता की धारा 354B अंतर्गत जो अपराध कारित किए जाते है यह अपराध दंड प्रक्रिया संहिता में गैर-जमानतीय (Non-Baileble) अपराध की श्रेणी में आते है, इसलिए इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में जमानत नही मिल सकेगी, और यह अपराध समझौता योग्य नहीं है।

अपराधदंडअपराध की श्रेणीजमानतीय/गैर-जमानतीयविचारण
स्त्री को विवस्त्र करने के आशय से उस पर हमला या अपराधिक बल का प्रयोग।कारावास जो 3 वर्ष से कम नही, जो 7 वर्ष तक का हो सकेगा+जुर्मानासंज्ञेयगैर-जमानतीयकोई भी मजिस्ट्रेट

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 354B की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment