HomeIPC (Indian Panel Code)आईपीसी की धारा 82 | सात वर्ष से कम आयु के शिशु...

आईपीसी की धारा 82 | सात वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य | IPC Section- 82 in hindi| Act of a child under seven years of age.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 82 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 82 साथ ही हम आपको IPC की धारा 82 सम्पूर्ण जानकारी एवम् परिभाषा इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 82 का विवरण

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) में धारा 82 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। जो कोई जिसकी आयु सात वर्ष से कम की होगी, उसके द्वारा किया गया कोई कार्य अपराध की श्रेणी में नहीं आएगी। भारतीय दण्ड संहिता की धारा 82 इसी विषय के बारे में बतलाती है।

आईपीसी की धारा 82 के अनुसार-

सात वर्ष से कम आयु के शिशु का कार्य-

कोई बात अपराध नही है, जो सात वर्ष से कम आयु के शिशु द्वारा की जाती है।

Act of a child under seven years age-
Nothing is an offence which is done by a child under seven years of age.

हमारा प्रयास आईपीसी की धारा 82 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके पास कोई सवाल हो,तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है ।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-