HomeM. V. Actमोटर वाहन अधिनियम की धारा 63 | राज्य मोटर यान संबंधी रजिस्टरों...

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 63 | राज्य मोटर यान संबंधी रजिस्टरों का रखा जाना | MV Act, Section- 63 in hindi | Maintenance of State Registers of motor vehicles.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 63 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 63, साथ ही इस धारा के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 63 का विवरण

मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा -63 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। इस अधिनियम के आधीन प्रत्येक राज्य सरकार, ऐसे प्ररूप में जो केन्द्रीय सरकार विहित करे, राज्य मोटर यान रजिस्टर के रूप मे ज्ञात एक रजिस्टर संख्या, विनिर्माण के वर्ष, वर्ग के प्रकार, रजिस्ट्रीकृत स्वामियों के नाम और पते इत्यादि समस्त प्रवृष्टियां दर्ज है।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 63 के अनुसार

राज्य मोटर यान संबंधी रजिस्टरों का रखा जाना-

प्रत्येक राज्य सरकार, ऐसे प्ररूप में जो केन्द्रीय सरकार विहित करे, राज्य मोटर यान रजिस्टर के रूप में ज्ञात एक रजिस्टर उस राज्य में के मोटर यानों के संबंध में रखेगी, जिसमें निम्नलिखित विशिष्टियां अन्तर्विष्ट होंगी:-
(क) रजिस्ट्रीकरण संख्यांक;
(ख) विनिर्माण के वर्ष;
(ग) वर्ग और प्रकार;
(घ) रजिस्ट्रीकृत स्वामियों के नाम और पते; और
(ङ) ऐसी अन्य विशिष्टियां जो केन्द्रीय सरकार द्वारा विहित की जाए।

Maintenance of State Registers of motor vehicles-
Each State Government shall maintain in such form as may be prescribed by the Central Government a register to be known as the State Register of Motor Vehicles, in respect of the motor vehicles in that State, containing the particulars including-
(a) registration numbers;
(b) years of manufacture;
(c) classes and types;
(d) names and addresses of registered owners; and
(e) such other particulars as may be prescribed by the Central Government.

हमारा प्रयास मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 63 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-