HomeM. V. Actमोटर वाहन अधिनियम की धारा 13 | मोटर यानों को चलाने की...

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 13 | मोटर यानों को चलाने की अनुज्ञप्तियों के प्रभावी होने का विस्तार | MV Act, Section- 13 in hindi | Extent of effectiveness of licences to drive motor vehiclesrm and contents of licences to drive.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 13 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13, साथ ही इस धारा के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13 का विवरण

मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा -13 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। इस अधिनियम के आधीन मोटर यानों को चलाने की अनुज्ञप्तियों के प्रभावी होने का विस्तार को परिभाषित किया गया है।

मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 13 के अनुसार

मोटर यानों को चलाने की अनुज्ञप्तियों के प्रभावी होने का विस्तार-

इस अधिनियम के अधीन दी गई शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति या चालन-अनुज्ञप्ति संपूर्ण भारत में प्रभावी होगी ।

Extent of effectiveness of licences to drive motor vehicles-
A learner’s licence or a driving licence issued under this Act shall be effective throughout India.

हमारा प्रयास मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 13 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-