नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 125 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 125, साथ ही इस धारा के अंतर्गत क्या परिभाषित किया गया है, यह सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 125 का विवरण
मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा -125 के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। इस अध्याय के अधीन मोटर यान चलाने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी रीति से या ऐसी जगह पर किसी व्यक्ति को खड़ा रहने या बैठने अथवा किसी वस्तु को रखने की अनुज्ञा न देगा जिससे यान पर अपना नियंत्रण रखने में ड्राइवर को रुकावट हो।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 125 के अनुसार
ड्राइवर को बाधा-
मोटर यान चलाने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी रीति से या ऐसी जगह पर किसी व्यक्ति को खड़ा रहने या बैठने अथवा किसी वस्तु को रखने की अनुज्ञा न देगा जिससे यान पर अपना नियंत्रण रखने में ड्राइवर को रुकावट हो।
Obstruction of driver-
No person driving a motor vehicle shall allow any person to stand or sit or to place anything in such a manner or position as to hamper the driver in his control of the vehicle.
हमारा प्रयास मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 125 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।