नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 275 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 275 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 275 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में धारा 275 के अन्तर्गत वारंट मामलो में मजिस्ट्रेट के समक्ष विचारित सब वारंट-मामलों में जैसे-जैसे उसकी परीक्षा होती जाती है, वैसे-वैसे या तो स्वयं मजिस्ट्रेट द्वारा लिखा जाएगा खुले न्यायालय में उसके द्वारा बोलकर लिखवाया जाएगा। इसके अलावा किसी साक्षी का साक्ष्य भी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के अधिवक्ता की उपस्थिति में आडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक साधनों द्वारा भी अभिलिखित की जा सकेगी।मजिस्ट्रेट स्वविवेकानुसार, ऐसे साक्ष्य के किसी भाग को प्रश्नोत्तर के रूप में लिख या लिखवा सकता है। ऐसे लिखे गए साक्ष्य पर मजिस्ट्रेट हस्ताक्षर करेगा और वह अभिलेख का भाग होगा।
सीआरपीसी की धारा 275 के अनुसार
वारण्ट-मामलों में अभिलेख-
(1) मजिस्ट्रेट के समक्ष विचारित सब वारण्ट-मामलों में प्रत्येक साक्षी का साक्ष्य जैसे-जैसे उसकी परीक्षा होती जाती है, वैसे-वैसे या तो स्वयं मजिस्ट्रेट द्वारा लिखा जाएगा खुले न्यायालय में उसके द्वारा बोलकर लिखवाया जाएगा या जहां वह किसी शारीरिक या अन्य असमर्थता के कारण ऐसा करने में असमर्थ वहां उसके द्वारा इस निमित्त नियुक्त न्यायालय के किसी अधिकारी द्वारा उसके निदेशन और अधीक्षण में लिखा जाएगा।
[परन्तु यह कि इस उपधारा के अधीन किसी साक्षी का साक्ष्य भी अपराध के अभियुक्त व्यक्ति के अधिवक्ता की उपस्थिति में आडियो-वीडियो इलेक्ट्रानिक साधनों द्वारा भी अभिलिखित की जा सकेगी।]
(2) जहां मजिस्ट्रेट साक्ष्य लिखवाए वहां वह यह प्रमाण-पत्र अभिलखित करेगा कि साक्ष्य उपधारा (1) में निर्दिष्ट कारणों से स्वयं उसके द्वारा नहीं लिखा जा सका।
(3) ऐसा साक्ष्य मामूली तौर पर वृतान्त के रूप में अभिलिखित किया जाएगा; किन्तु मजिस्ट्रेट स्वविवेकानुसार, ऐसे साक्ष्य के किसी भाग को प्रश्नोत्तर के रूप में लिख या लिखवा सकता है।
(4) ऐसे लिखे गए साक्ष्य पर मजिस्ट्रेट हस्ताक्षर करेगा और वह अभिलेख का भाग होगा।
Record in warrant-cases-
(1) In all warrant-cases tried before a Magistrate, the evidence of each witness shall, as his examination proceeds, be taken down in writing either by the Magistrate himself or by his dictation in open Court or, where he is unable to do so owing to a physical or other incapacity, under his direction and superintendence, by an officer of the Court appointed by him in this behalf.
[Provided that evidence of a witness under this sub-section may also be recorded by audio-video electronic means in the presence of the advocate of the person accused of the offence.]
(2) Where the Magistrate causes the evidence to be taken down, he shall record a certificate that the evidence could not be taken down by himself for the reasons referred to in sub-section (1).
(3) Such evidence shall ordinarily be taken down in the form of a narrative; but the Magistrate may, in his discretion take down, or cause to be taken down, any part of such evidence in the form of question and answer.
(4) The evidence so taken down shall be signed by the Magistrate and shall form part of the record.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 275 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।