HomeCompanies Actकंपनी अधिनियम की धारा 133| Companies Act Section 133

कंपनी अधिनियम की धारा 133| Companies Act Section 133

कंपनी अधिनियम Companies Act (Companies Act Section-133 in Hindi) के विषय में पूर्ण जानकारी देंगे। कंपनी अधिनियम की धारा 133 के अनुसार केंन्द्रीय सरकार, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण व्दारा दिये गये परामर्श से और उसके व्दारा की गयी सिफारिशों की परीक्षा के पश्चात् चार्टर्ड अकाउंटेट अधिनियम, 1949 की धारा 3 के अधीन गठित भारतीय चार्टर्ड अकाउटेंट संस्थान व्दारा यथा सिफारिश लेखा मानकों या उनमें किसी परिशिष्ट की विहित कर सकेगी, जिसे Companies Act Section-133 के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है।

कंपनी अधिनियम की धारा 133 (Companies Act Section-133) का विवरण

कंपनी अधिनियम की धारा 133 Companies Act Section-133 के अनुसार केंन्द्रीय सरकार, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण व्दारा दिये गये परामर्श से और उसके व्दारा की गयी सिफारिशों की परीक्षा के पश्चात् चार्टर्ड अकाउंटेट अधिनियम, 1949 की धारा 3 के अधीन गठित भारतीय चार्टर्ड अकाउटेंट संस्थान व्दारा यथा सिफारिश लेखा मानकों या उनमें किसी परिशिष्ट की विहित कर सकेगी।

कंपनी अधिनियम की धारा 133 (Companies Act Section-133 in Hindi)

केन्द्रीय सरकार व्दारा लेखा मानकों को विहित करना-

केंन्द्रीय सरकार, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण व्दारा दिये गये परामर्श से और उसके व्दारा की गयी सिफारिशों की परीक्षा के पश्चात् चार्टर्ड अकाउंटेट अधिनियम, 1949 की धारा 3 के अधीन गठित भारतीय चार्टर्ड अकाउटेंट संस्थान व्दारा यथा सिफारिश लेखा मानकों या उनमें किसी परिशिष्ट की विहित कर सकेगी।

Companies Act Section-133 (Company Act Section-133 in English)

Central Government to prescribe accounting standards-

The Central Government may prescribe the standards of accounting or any addendum thereto, as recommended by the Institute of Chartered Accountants of India, constituted under section 3 of the Chartered Accountants Act, 1949 (38 of 1949), in consultation with and after examination of the recommendations made by the National Financial Reporting Authority.

हमारा प्रयास कंपनी अधिनियम (Companies Act Section) की धारा 133 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते है।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-