नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 247 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 247 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 247 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में धारा 247 के अन्तर्गत तब अभियुक्त से अपेक्षा की जाएगी कि वह अपनी प्रतिरक्षा आरम्भ करे और अपना साक्ष्य पेश करे और मामले को धारा 243 के उपबन्ध लागू होंगे।
सीआरपीसी की धारा 247 के अनुसार
प्रतिरक्षा का साक्ष्य-
तब अभियुक्त से अपेक्षा की जाएगी कि वह अपनी प्रतिरक्षा आरम्भ करे और अपना साक्ष्य पेश करे और मामले को धारा 243 के उपबन्ध लागू होंगे।
Evidence for defence-
The accused shall then be called upon to enter upon his defence and produce his evidence; and the provisions of Section 243 shall apply to the case.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 247 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।