नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 472 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 472 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 472 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 472 के अन्तर्गत किसी चालू रहने वाले अपराध की दशा में नया परिसीमा-काल उस समय के प्रत्येक क्षण से प्रारम्भ होगा जिसके दौरान अपराध चालू रहता है।
सीआरपीसी की धारा 472 के अनुसार
चालू रहने वाला अपराध-
किसी चालू रहने वाले अपराध की दशा में नया परिसीमा-काल उस समय के प्रत्येक क्षण से प्रारम्भ होगा जिसके दौरान अपराध चालू रहता है।
Continuing offence-
In the case of a continuing offence, a fresh period of limitation shall begin to run at every moment of the time during which the offence continues.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 472 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।