HomeCrPC (Code of Criminal Procedure)सीआरपीसी की धारा 474 | उच्च न्यायालयों के समक्ष विचारण | CrPC...

सीआरपीसी की धारा 474 | उच्च न्यायालयों के समक्ष विचारण | CrPC Section- 474 in hindi| Trials before High Court.

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 474 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 474 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

धारा 474 का विवरण

दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 474 के अन्तर्गत जब किसी अपराध का विचारण उच्च न्यायालय द्वारा धारा 407 के अधीन न करके अन्यथा किया जाता है तब वह अपराध के विचारण में वैसी ही प्रक्रिया का अनुपालन करेगा, जिसका सेशन न्यायालय अनुपालन करता, यदि उसके द्वारा उस मामले का विचारण किया जाता है।

सीआरपीसी की धारा 474 के अनुसार

उच्च न्यायालयों के समक्ष विचारण-

जब किसी अपराध का विचारण उच्च न्यायालय द्वारा धारा 407 के अधीन न करके अन्यथा किया जाता है तब वह अपराध के विचारण में वैसी ही प्रक्रिया का अनुपालन करेगा, जिसका सेशन न्यायालय अनुपालन करता, यदि उसके द्वारा उस मामले का विचारण किया जाता।

Trials before High Court-
When an offence is tried by the High Court otherwise than under Section 407, it shall, in the trial of the offence, observe the same procedure as a Court of Session would observe if it were trying the case.

हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 474 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-