नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 449 के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। क्या कहती है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 449 कब लागू होती है, यह भी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
धारा 449 का विवरण
दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 449 के अन्तर्गत धारा 446 के अधीन किए गए किसी मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए आदेश की दशा में सेशन न्यायाधीश अथवा सेशन न्यायालय द्वारा किए गए आदेश की दशा में वह न्यायालय जिसे ऐसे न्यायालय द्वारा किए गए आदेशो में ही अपील की जा सकेगी।
सीआरपीसी की धारा 449 के अनुसार
धारा 446 के अधीन आदेशों से अपील-
धारा 446 के अधीन किए गए सभी आदेशों की निम्नलिखित को अपील होगी, अर्थात् :-
(i) किसी मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए आदेश की दशा में सेशन न्यायाधीश;
(ii) सेशन न्यायालय द्वारा किए गए आदेश की दशा में वह न्यायालय जिसे ऐसे न्यायालय द्वारा किए गए आदेश की अपील होती है।
Appeal from orders under Section 446-
All orders passed under Section 446, shall be appealable-
(i) in the case of an order made by a Magistrate, to the Sessions Judge;
(ii) in the case of an order made by a Court of Session, to the Court to which
an appeal lies from an order made by such Court.
हमारा प्रयास सीआरपीसी की धारा 449 की पूर्ण जानकारी, आप तक प्रदान करने का है, उम्मीद है कि उपरोक्त लेख से आपको संतुष्ट जानकारी प्राप्त हुई होगी, फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है।