HomeGST (Goods & Service Tax)ईट भट्ठों मामलों में 01.04.2022 से महत्वपूर्ण कर संबंधी बदलाव

ईट भट्ठों मामलों में 01.04.2022 से महत्वपूर्ण कर संबंधी बदलाव

जीएसटी काउंसिल ने अपनी 45वी मीटिंग में Brick kiln tax change in GST ईट भट्ठों पर जीएसटी टैक्स दर पर चर्चा की थी, तो आज हम जानेंगे कि जीएसटी में कम्पोजीशन एवंम् रेगुलर करदाताओं की क्या स्थिति होगी। इसके अलावा हम जानेंगे कि किन-किन मामलों मे कम्पोजीशन स्कीम को ले सकेंगे और कब नही ले सकेंगे, साथ ही ईट भट्टों पर जीएसटी की कर देयता क्या होगी। यह सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

जीएसटी काउंसिल GST Council द्वारा 01.04.2022 से ईट भट्ठों के मामले में नई कर दर लागू करने का निर्णय लिया गया था। जो 5 प्रतिशत कर दर के स्थान पर 12 प्रतिशत कर दर लागू होगी।

कब कम्पोजीशन स्कीम लागू नही होगी?

यह भी प्रावधान किया गया है कि ईट के उत्पादकों पर धारा 10 के तहत कम्पोजीशन के लागू नहीं होंगे। हालांकि ट्रेडर्स कम्पोजीशन का लाभ उठा सकते है।

ईटों पर जीएसटी दर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम किये 6 प्रतिशत तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट करने पर 12 प्रतिशत ट्रेडर्स को छोड़कर सभी करदाताओ पर लागू होगी। (6 प्रतिशत करदेयता कम्पोजीशन स्कीम पर ही लागू होगी)

कब कम्पोजीशन स्कीम लागू होगी?

जो करदाता कम्पोजीशन स्कीम Composition Scheme for Brick Kilns लेना चाहते है, यदि करदाता ट्रेडर्स है, तो असानी से कम्पोजीशन स्कीम अथवा रेगुलर स्कीम मे से कोई भी स्कीम ले सकते है। इसके अलावा कम्पोजीशन स्कीम मे इनपुट टैक्स का लाभ नही मिलेगा और बिक्री पर 6 प्रतिशत की करदेयता होगी।

कम्पोजीशन स्कीम सभी ट्रेडर्स पर लागू होता है, जो केवल खरीद-बिक्री का कारोबार करते है, इसके अलावा यह स्कीम ट्रेडर्स के लिये भी वैकल्पिक है, चाहे तो कम्पोजीशन स्कीम अथवा रेगुलर स्कीम दोनो मे से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकेंगे।

नई कर दरे (महत्वपूर्ण बदलाव) New tax rate in brick kilns

  1. ईटों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत की गई [अधिसूचना संख्या 01/2022 सीटी (रेट) दिनांक – 31-03-22
  2. इंटों पर इनपुट टैक्स क्लेम न करने पर 6 प्रतिशत जीएसटी [अधिसूचना संख्या 02/2022 सीटी (रेट) दिनांक 31-03-2022]
  3. (3) इंटों से संबंधित प्रोडक्ट पर रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित 40 लाख रु. की टर्नओवर का लाभ नहीं [अधिसूचना संख्या 03/2022 सीटी दिनांक 31-03-20221]
  4. ईंटों से संबंधित प्रोडक्ट के उत्पादों को कम्पोजीशन का लाभ नहीं [ अधिसूचना संख्या 04/2022 सीटी दिनांक 31-03-2022]

कौन-सी ईटो पर लागू होगे ये प्रावधान

एचएसएन कोडवस्तु का नाम
6815फ्लाई ऐश बिक्स या फ्लाई ऐश जिसमे 90 प्रतिशत से
अधिक फ्लाई ऐश कन्टेन्ट हो, फ्लाई ऐश ब्लोक
6901 00 10ब्रिक्स ऑफ फोसिल मील्स या मिलती-जुलती सिलीसिओस अर्थस्
6904 10 00बिल्डिंग ब्रिक्स
605 10 00अर्थन या रूफिंग टाइल्स
Rahul Pal (Prasenjit)
Rahul Pal (Prasenjit)https://mylegallaw.com
मै पिछसे 8 वर्षो से टैक्स सलाहकार के रूप मे कार्यरत् हूं, इसके अलावा मेरा शौक टैक्स सम्बन्धी आर्टिकल एवंम् कानून से सम्बन्धित जानकारियां आपके साथ साझा करने का है। पेशे से मै एक वकील एवंम् कर सलाहकार हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

RAHUL Singh tomer on NRC क्या है :-